रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयन्ती मनाई गई। मंगलवार को जी एंड एच हाई स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। टैगोर हाउस के ओर से विशेष सभा आयोजित की गई।
पोस्टर बनाओ कॉम्पटीशन
इस सभा में उनके जीवन एवं कार्यों पर कक्षा 9 के रवि किशन यादव ने विशेष रूप से प्रकाश डाला। शिक्षिका कविता कुमारी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन एवं कृतित्व से संबंधित प्रश्न छात्रों से पूछे। कक्षा 6 लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के बीच स्लोगन लेखन तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसका विषय विश्व छात्र दिवस तथा एपीजे अब्दुल कलाम थे। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने डॉ कलाम के आदर्शों को अपनाने की सलाह छात्रों को दी। उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति का जन्म लेना हमारे भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है जिन्होंने भारत को विश्वस्तर पर प्रसिद्धी दिलाई। अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति थी।
बारह पडहा जतरा पूजा सात नवंबर को
बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा के तत्वावधान में आगामी जतरा पूजा की तैयारी लेकर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री मौजा के पाहन बिरसा पाहन ने किया और संचालन समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव ने किया। मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा ने कहा कि इस वर्ष 07 नवंबर 2024 को बारह पडहा जतरा पूजा का आयोजन किया जाएगा। जतरा एवं अखडा स्थल में पहान एवं कोटवार के द्वारा विधिवत रूप से परंम्पारागत रीति रिवाज,विधि विधान, 12 मुर्गों की बलि प्रथा एवं धार्मिक कर्मकाण्ड से पूजा अर्चना सुनिश्चित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव ने कहा कि जतरा पूजा की तैयारी को लेकर 12 गांवों के पाहन के साथ बैठक हुई। इस बार भी रीति रिवाजों के साथ जतरा पूजा सम्पन्न किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से पडहा महतो राजा संदीप उरांव, जयपुर मौजा के पिंकल गाडी, भीठा मौजा के सोनू पाहन, कोंगे जयपुर के निर्मल पाहन, रंजीत पाहन, हथिया गोंदा के लाखों उरांव, मतलु कच्छप, पतरा गोंदा के लखन मुंडा, चंदवे के विनोद पाहन, सुजय पाहन, टिकली टोली के डब्लू मुंडा, गोलु मुंडा, समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव, सचिव मुकेश लकडा, कोषाध्यक्ष ललित लिंडा एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।