रांची (ब्यूरो) । महत्तम महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साह से भाग लिया, जिससे रक्तदान की भावना को और बढ़ावा मिला। रक्तदान शिविर का आयोजन दो स्थानों पर किया गया। टीपू दाना इंडस्ट्रियल एरिया और दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड में। दूसरे दिन दिगंबर जैन भवन में लोकप्रिय विधायक सीपी सिंह और सांसद महुआ मांझी ने कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों ने रक्तदाताओं की सराहना की और समाज में रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। सामाजिक संस्था समता युवा संघ द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी सदस्यों की मेहनत की प्रशंसा की गई। मुख्य आयोजक राकेश जैन, अशोक सुराना, राजेश जैन, मनीष श्रीवास्तव, राम सिंह, मनीष भूरा, उत्तम कोठारी और उत्तम चौरडिया मोहन लाल, प्रकाश नाहाटा, सुरेश बोथरा कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महिलाओं ने भी की सहभागिता
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता दर्शाई। कार्यक्रम की शुरुआत जय महावीर जय गुरु नाना, जय गुरु राम, के मंत्रों से हुई। यह कार्यक्रम आचार्य रामेश के 25वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.समता युवा संघ सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और आयोजन में शामिल सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।