रांची(ब्यूरो)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। सुबह 6 बजे से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई, जिसके बाद 7 बजे से भक्तों द्वारा 101 किलो दूध से भोलेनाथ का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर को विशेष तौर से सजाया गया। दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा।
भजन-कीर्तन
मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि मां भवानी सेवा मंडल, दुर्गा जागरण मंडली एवं स्त्री सत्संग सभा के सदस्यों द्वारा भजनों की गंगा बहाई गई, जिसके बाद आरती, अरदास एवं प्रसाद का वितरण किया गया। शाम 7 बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चार पहर की पूजा की गई, जिसके अगले दिन सुबह 4 बजे हवन के साथ पूर्ण समाप्ति हुई। रात्रि 8 बजे से पुन: दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया एवं राधा कृष्ण मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोहर लाल जसूजा, चंद्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, किशोरी किंगर, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश मनूजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, कमल घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश तलेजा, जिमी अरोड़ा, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज मक्कड़, पवन मनूजा, सुनील कटारिया, अनिल मुंजाल, मुकेश सिडाना, निखिल घई, विकास घई, गगन अरोड़ा समेत समाज के कई लोगों का योगदान रहा।