रांची (ब्यूरो) । अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर रविवार को श्रावण अधिकमास के पावन अवसर पर मन्दिर में विराजमान शिव लिंग के महारुद्राभिषेक का विधि विधान से भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोले बाबा के सभागृह को मनभावन स्वरूप प्रदान किया गया तथा पूरे शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया। प्रारम्भ में मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने स्पत्निक संकल्प पूजन कराया तथा इस रूद्राभिषेक का कार्य कार्यक्रम प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शिव भक्ति में लीन हो मन्दिर परिसर में उत्साहित थे।

रूद्राभिषेक में भाग लिया

क्रमवार मण्डल के सभी सदस्य एवम उपस्थित भक्तजन ने रूद्राभिषेक में भाग लिया तथा उपस्थित भक्तजनों द्वारा ऊं नम: शिवाय के जाप से पूरा मन्दिर परिसर शिवमय हो उठा। रूद्राभिषेक के सम्पन्न होने पर भोले बाबा का महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बंका, राजेश सारस्वत, विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल, विकाश पाडिया, अजय साबू, महेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, नितेश लाखोटिया, अभिषेक डालमिया का सहयोग रहा।

डीएवी स्पोर्ट्स का समापन

डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु में पहले चरण का दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का समापन हुआ। रविवार को खेले गए अंडर 17 क्रिकेट के फाइनल में डीएवी पुंदाग की टीम ने विजयी रही। उपविजेता डीएवी खलारी की टीम रही।

अंडर 14 क्रिकेट फाइनल में डीएवी हेहल की टीम विजयी रही.विजेताओं को प्राचार्य डॉ तापस घोष ने मेडल प्रदान किया.खिलाड़ी जीते या हारे, वह खिलाड़ी ही रहता है। प्राचार्य डॉ तापस घोष ने समापन कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि जो जीता वह खिलाड़ी है और जो हारा वही भी खिलाड़ी है। खेल भावना को अपने जीवन में उतारकर खिलाड़ी पढ़ाई में भी स्वंय को उत्कृष्ट साबित कर सकते हैं। क्लस्टर स्तरीय दूसरा चरण 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय इवेंट में बैडमिंटन और एथलेटिक्स के विद्यार्थी खिलाड़ी ज़ोनल लेवल की पात्रता के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।