रांची (ब्यूरो) । मतदान को देखते हुए शनिवार को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब रांची के अध्यक्ष शंकर दुबे द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी मतदाताओं एवं माता रानी के भक्तों से मतदान करने के बाद भंडारे का प्रसाद दोपहर 1.00 से आकर ग्रहण करने करने की अपील की गई है। मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को शंकर दुबे द्वारा भोग का वितरण किया जाता है। मतदान का दिन होने के कारण विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है।

लोकतांत्रिक अधिकार है

मौके पर कहा गया कि सभी लोगों से सभी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता मतदान जरूर करें क्योंकि दान में सबसे बड़ा दान मतदान है और यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमारी जिम्मेदारी और धर्म भी है। सभी से मिलकर सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है। ताकि, विकसित समृद्ध और शक्तिशाली राज्य और देश बनाने में एक जागरूक मतदाता एवं सहायक की भूमिका अदा की जा सके।

कीर्तन को लेकर निकली कलश यात्रा

प्राचीन कालीन राधा रानी मंदिर में सात दिवसीय हरिनाम सह कीर्तन को लेकर तमाड़ में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर बड़ा तालाब तक गयी तथा बड़ा तालाब में पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर तमाड़ के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हो गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार से सात दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का शुरुआत हो जाएगी। सात दिवसीय हरि नाम संकीर्तन को लेकर महिला मंडली सहित अन्य कीर्तन मंडली दल तमाड़ पहुंच चुकी है। इसी के साथ ही तमाड़ हाई स्कूल मैदान में विशाल मेला का आयोजन किया गया है। सभी कार्य संपन्न कराने में मुख्य पुजारी महापंडित पंडित अरुण गोस्वामी का योगदान है।