रांची (ब्यूरो) । सोमवार को पिस्का मोड़, निकट जतरा मैदान नॉर्थ, हनुमान मंदिर रोड स्थित श्री हेसल हनुमान मंदिर की तृतीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे 151 माताओं,बहनों के द्वारा कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से देवी मंडप होते हुए जतरा मैदान से मंदिर प्रांगण तक निकाली गई.सुबह 10 बजे वेदी पूजा के बाद महाआरती,श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा (महाप्रसाद) वितरण किया गया। इस वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सभी ने अपनी समर्थता अनुसार अपनी भागीदारी निभाई।
क्षेत्र की रौनक बढ़ी
मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक चुन्नू सिंह ने बताया कि यह मंदिर लगभग 60 वर्ष पुराना है जिसे महाबली के भक्तों एवं हेसल क्षेत्रवासियों के सहयोग से जीर्णोधार कर 15 जुलाई 2021को प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मंदिर से लोगों की आस्था एवं श्रध्दा जुड़ी हुई है। समिति के कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बिरेंद्र प्रसाद ने बताया की इस मंदिर से क्षेत्र की रौनक बढ़ गई है सुबह शाम पुजारी जी के द्वारा आरती होने से क्षेत्र में भक्तिमय एवं हर्षोल्लास का वातावरण बना रहता है और अब इस रोड को हनुमान मंदिर रोड के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में सत्यनारायण सिंह, भैरव सिंह, अशोक यादव,विजय सिंह,अमृतेश पाठक आदि ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में एवं सफल संचालन में मुख्य रूप से संजीव कुमार सिंह (चुन्नू सिंह), शशि पांडे, बिरेंद्र प्रसाद, बंटी बरियार,मनमोहन पांडे, सौरभ जयसवाल,गौरव जयसवाल, राहुल सिंह,संजय साव,मनीष पंडित,गुडु सहाय,संजय साहू,श्रीकांत ओझा,शुभम उरॉव आदि ने अहम भूमिका निभाई एवं सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए।