रांची(ब्यूरो)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विश्व विख्यात मां ज्वाला देवी के मंदिर से मां की अखंड ज्योत श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी रांची के मंदिर के पुजारी ज्ञान देवजी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्राप्त की गई, जो सड़क मार्ग से होते हुए रांची प्रस्थान की। मां की ज्योत प्राप्त करने की खुशी में राधा कृष्ण मंदिर में प्रात: दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष तौर से सजाया जा रहा है और मां 'वाला देवी की ज्योत को विराजमान करने के लिए विशेष दरबार बनाया गया है। कृष्णा नगर कॉलोनी को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।
6 को माता की चौकी
6 जुलाई दिन शनिवार को प्रात: 6 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कृष्णा नगर की विभिन्न गलियों के भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न होगी। शाम 7 बजे से माता की चौकी मुंबई से आए भजन सम्राट कुमार विश्वास द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा, उसके बाद भंडारे का भी आयोजन मंदिर में होगा। 7 जुलाई को दिन रविवार को मां 'वालाजी की स्थापना एवं मां की पूजा अर्चना सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। रात्रि 10 बजे मां भगवती का विशाल जागरण होशियारपुर पंजाब से आए संदीप सूद के द्वारा आए भजनों का कार्यक्रम होगा एवं गिरिडीह से आई स्नेहल सोनी के द्वारा भी भजनों का कार्यक्रम होगा एवं मां का विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
मां ज्योत यात्रा का शेड्यूल
मां ज्योत यात्रा पानीपत रात्रि विश्राम करेगी। 27 तारीख को पानीपत से कानपुर के लिए ज्योत यात्रा आरंभ होगी और रात्रि विश्राम कानपुर में होगा। फिर 28 तारीख को ज्योत यात्रा कानपुर से बनारस के लिए प्रस्थान करेगी, रात्रि विश्राम बनारस में होगा। 29 तारीख को ज्योत यात्रा बनारस से इटखोरी भद्रकाली मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी, रात्रि विश्राम भद्रकाली मंदिर इटखोरी में होगा। दिनांक 30 तारीख को 'योति यात्रा इटखोरी मंदिर रांची के लिए प्रस्थान करेगी, रांची पहुंचने पर फिरायालाल चौक से 30 तारीख को शाम 4 बजे मां की ज्योत यात्रा पुन: प्रारंभ होगी, जो फिरायालाल चौक से शहीद चौक होते हुए गांधी चौक होते हुए महावीर चौक होते हुए न्यू मार्केट होते हुए मेट्रो गली होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी
ज्योत यात्रा में धनबाद से आए विक्की छाबड़ा एवं पार्टी द्वारा भजनों का सुमधुर कार्यक्रम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सुबह पांच ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तमी का 108 मूल पाठ एवं शाम में जाप किया जाएगा। 5 अगस्त दिन शुक्रवार को माता की चौकी में दिल्ली से आए भजन सम्राट पंकज राज द्वारा भजनों का कार्यक्रम रात्रि 7 से 11 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। मां का विशाल भंडारा भी होगा।
आयोजन में जुटे लोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र तलेजा, चन्द्रभान तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, नंदकिशोर अरोड़ा, केसर पपनेजा मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा अरुण जसूजा किशोरी पपनेजा , गौरीशंकर मादनपोत्रा, ललित किंगर, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा विकास घई नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन मनुजा सुनील कटारिया, सुशील गेरा अनिल मुंजाल, उमंग मनुजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिढा, अनिल वाधवा, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, 'योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, शशि किंगर एवं मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता विजपूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, कामना खत्री, संगीता मीढा, रश्मि कटपाल, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिढा, रिया घई, भावना किंगर समेत समाज के सभी लोग जुटे हुए हैं।