रांची : शहर के डॉ। फतेउल्लाह लेन स्थित एक फुटवेयर कंपनी की प्रिंस सेल्स एजेंसी में सोमवार को पिस्तौल की नोक पर अपराधियों ने करीब दस हजार रुपये लूट लिए। दुकान के संचालक रविंद्र सिंह उर्फ सीटू को बंधक बनाकर दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के के जरिए दोनों अपराधियों की पहचान कर पुलिस ने आठ घंटे के भीतर दबोच लिया। इनमें डोरंडा कुम्हारटोली निवासी मनीष कुमार उर्फ बिट्टू और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुर्बान खान उर्फ मोनू शामिल हैं। दोनों शाम करीब पांच बजे दबोचे गए। इनके पास से दो देशी पिस्टल और लूटे गए 4815 रुपये दो मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया।
दुकान खेलते ही घुस गए थे अपराधी
सुबह करीब 9:45 बजे जूता दुकान प्रिंस सेल्स एजेंसी के संचालक रविंद्र सिंह दुकान खोलने पहुंचे थे। स्कूटी खड़ी कर जैसे दुकान के भीतर गए उनके पीछे पहले से रेकी कर रहा अपराधी घुस गया। घुसते ही आधा शटर गिरा दिया। फिर, दूसरा अपराधी घुसा और पूरा शटर गिरा दिया। इसके बाद लूटपाट की। घटना की सूचना पर लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने कुछ देर के लिए दुकानें बंद कर दी थी।
हाथ बांधकर मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा
दुकान के भीतर घुसे अपराधियों ने रविंद्र सिंह के दोनों हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। फिर, पिस्टल सटाकर पूरे पैसे देने के लिए कहा। पॉकेट में रखा करीब सात-आठ हजार रुपये, काउंटर में रखे तीन हजार और कुछ सिक्के लेकर अपने जेब में रख लिए। इस लूट की घटना के दौरान दुकान के चार-पांच स्टाफ आ चुके थे। उन्होंने देखा कि मालिक की स्कूटी खड़ी है और शटर गिरा है और कुछ शोर-गुल की आवाज सुनाई दे रही है। गड़बड़ होने पर शक हुआ, तो सभी शटर उठाकर घुसे। इसबीच अपराधी वहां से शोर करते हुए भाग निकले। वहां मौजूद स्टाफ व कर्मियों ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान उनपर दो राउंड फाय¨रग भी की। विक्रांत चौक पर एक अपराधी पकड़ा गया, तो पकड़ने वाले स्टाफ बॉबी पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। इसके बाद सोरेन होटल वाली गली में तेजी से भाग निकले थे। अपराधियों के हमले से मालिक रविंद्र सिंह और स्टाफ बॉबी घायल हुए थे। सदर अस्पताल भेजकर दोनों का इलाज कराया गया।
अपराधियों ने बदल लिया था कपड़ा :
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी भाग कर छुप गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा न जाए, इसलिए कपड़े बदल लिए थे। हालांकि पुलिस ने पहचान के बाद दोनों को दबोच लिया। घटना के बाद पूरे शहर में चेकिंग लगा दी गई थी। लोअर बाजार थाने की दो टीमें निकली और दोनों को रांची के बाहर से दबोच लिया। छापेमारी टीम में थानेदार सतीश कुमार, दारोगा अनुप टोपनो, भीम सिंह, एएसआई सचिन लकड़ा, पीएसआई अंशु कुमार उपाध्याय, दीपक कुमार, अभिमन्यू कुमार, जितेंद्र सिंह विष्ट, श्यामल कुंभकार, राजकुमार मेहता, सुजीत होनहागा, वसीम केरकेट्टा, संजय कुमार, ललित कुमार, इंद्रदेव कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे।