रांची (ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज और बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आज सांझी लोहड़ी मनाई गई। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक में रात 9 बजे अरदास एवं मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, डीजी होमगार्ड अनिल पालटा व बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढा ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्वलन कर शुरुआत की। महिला समिति की सदस्यों ने जमकर गिद्दा, भांगड़ा और नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर मौजूद लोगों के बीच रेवड़ी एवं तिलकुट का प्रसाद बांटा गया।
फैंसी ड्रेस में चहके बच्चे
लोहड़ी प्रचलन के बाद रात 9:30 बजे से गुरु नानक भवन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों समेत विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने फैंसी ड्रेस में एक से एक रोचक रूप धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 11 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों ने डांस परफॉर्म कर लोगों की वाहवाही बटोरी। उपस्थित अतिथियों ने लोगों को सांझी लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया एवं रेवड़ी तिलकुट का प्रसाद भेंट किया गया।
टॉपर्स को मिला सम्मान
मौके पर समाज के सीबीएसई टॉपर, आईसीएसई टॉपर तथा 12वीं बोर्ड के साइंस, आट्र्स और कॉमर्स के टॉपर्स को राहुल निखिल मेमोरियल अवार्ड स्वरूप मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेवड़ी तिलकुट का प्रसाद भेंट किया गया। संस्था द्वारा लोगों के खान-पान के लिए विभिन्न लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम की समाप्ति रात 12:30 बजे हुई। कार्यक्रम के संचालन में ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, नरेश पपनेजा, कवलजीत मिढा, मुकेश बजाज, समीर काठपाल, हरीश नागपाल, आशीष दुआ, प्रमोद चुचरा, मोहन खीरबाट, महेश मक्कड़, महिला समिति की रवि नागपाल, मनीषा मिढा, कंचन सुखीजा, विमल किंगर, कमलेश मिढा, पिंकी अरोड़ा, रिचा मिढा, मधु मक्कड़, नीता मिढा समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही।