मिला है गवर्नमेंट प्रोजेक्ट
आइआइएम रांची को झारखंड गवर्नमेंट की ओर से कई प्रोजेक्ट मिले हैं, जिसमें आईआईएम गवर्नमेंट को सपोर्ट कर रहा है। झारखंड गवर्नमेंट के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया गया है। इसमें आइआइएम इस डिर्पाटमेंट के लोगों को स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइड कर रहा है। दूसरा प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ऑफ वाटर सेनिटे्रशन झारखंड गवनमेंट का है। इसके तहत रूरल एरिया में लोगों की कैसी लाइफ स्टाइल हो और उन्हें किस तरह का पीने का पानी प्रोवाइड कराया जाए, इस पर रिसर्च वर्क करना है। दोनों ही प्रोजेक्ट को पूरा करने में आईआईएम के स्टूडेंट्स हेल्प कर रहे हैं।
तैयार कर रहा बेयर फूट मैनेजर
आईआईएम कई कॉरपोरेट हाउस के साथ भी मिलकर भी काम कर रहा है। यह झारक्राफ्ट, सीसीएल और सेल बोकारो के साथ मिलकर बेयर फूट मैनेजर तैयार कर रहा है। शहर के ठेले, खोमचे, सब्जी बेचनेवाले और छोटे-छोटे बिजनेस करनेवाले लोगों का स्किल डेवलप कर रहा है। आईआईएम रांची वल्र्ड बैंक के साथ मिलकर भी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा है। वल्र्ड बैंक के साथ मिलकर मार्केट प्लेस का कैसे डेवलपमेंट किया जाए , इस पर रिसर्च वर्क किया जा रहा है। इसके लिए एनजीओ की मदद ली जा रही है।