रांची (ब्यूरो) । आगामी 2 नवंबर से सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में रांची के संत जोसेफ क्लब की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग ले रही मेजबान टीम रांची के खिलाडिय़ों की पहली सूची जारी कर दी गई है। टीम में 180 खिलाडय़िों को शामिल किया गया है। ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि मेजबान टीम में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों से खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जा रहा है ताकि मजबूत टीम तैयार की जा सके।

ये हैं टीम में शामिल

टीम में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडय़िों को भी शामिल किया गया है। टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलिसन रूपल खाखा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी आन्या ट्विंकल कुजूर, एरिक अनमोल टुड,ू एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा, मारिया लवलीन खेस, बृष्टि मोनिका केरकेट्टा, अंश एंथोनी, मुंडारी सुनिधि एंजेल एक्का, मिस्टी कुमारी, अदित राज, आरोही भूमि क'छप, प्रीत सोनी, आरोन क्रिस्टी मिंज, असाइन मिंज, सुहानी कुमारी, अंजली कुमारी, अभिजीत बैनर्जी, साहिल कुमार महतो, मयंक कुमार दास, कुमारी मीनाक्षी, रूप मलिक आदि को शामिल किया गया है। चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में संसाई अनिल किस्पोट्टा मोहिनी रितिक टोप्पो राकेश तिर्की उमाशंकर महतो रवि कुमार सिंह स्वस्तिक तरफदार आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।