रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के स्थायी प्रोजेक्ट एवं सेवा के मंदिर के नाम से विख्यात निरामया अस्पताल, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर में नि:शुल्क समान्य शारीरिक जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग तीस-चालीस लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस अवसर पर लोगों को मोतियाबिन्द तथा चीनी रोग के बारे में जागरूक किया गया। इस जांच शिविर में रोटारैक्ट क्लब, संत जेवियर कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया तथा निरामया अस्पताल प्रबंधन को एक बॉक्स दवा भी दान दिया। आगे क्लब के अध्यक्ष लायन संजय पोद्दार ने कहा कि यह नि:शुल्क जाँच शिविर हर रविवार को 11 बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक आगे भी लगता रहेगा तथा अस्पताल के चेयरमैन राजीवा सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कुछ जरूरी निर्देश भी दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन राजीवा सिंह, सचिव मनोज नरेडी, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता पवन, क्लब अध्यक्ष संजय पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार, सचिव सुनीता अग्रवाल, बिनोद कुमार, राम कृष्ण, कृष्ण गोपालका, रोहित कुमार, लक्ष्मी गुप्ता और संत जेवियर कॉलेज से आयुष सिन्हा, खुशी गोयल, मानवेंद्र शाहदेव, मुद्रिका कुमारी, आंशिक इलीन, रिमझिम सिन्हा, खुशी कुमारी, प्रज्ञा भारती, हिमांशु आनंद, शैली कैथरीन एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।