रांची (ब्यूरो) । पटेल बीएड कॉलेज, लोधमा में विशेष मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया। रामकिशन मिशन कॉलेज से बह्मचार्य राजीव चैतन्य महाराज ने स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन पर विस्तार से व्याख्यान किया। स्वामी विवेकानन्द इतने कम समय में भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रचलित हुए। उन्होंने उनके विचार को अपनाने तथा आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ मानवता का होना जरूरीन बताया। स्वामी विवेकानन्द जी का प्रसिद्ध विचार उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए इससे छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए तथा अनुकरण करने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्राचार्या ने बह्मचार्य राजीव चैतन्य महाराज का आभार व्यक्त किया तथा विवेकानन्द के विचार को आदरणीय बताया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
डीएसपीएमयू के स्टूडेंट्स हुए सफल
डॉ। शायमा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के अंग्रेज़ी स्नातकोत्तर विभाग के छात्रों ने इस वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस गौरवशाली उपलब्धि में, स्नेहा कुमारी ने 99.94 पर्सेंटाइल हासिल कर जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। इसके अतिरिक्त, अंग्रेज़ी साहित्य और भाषा (ईएलएल) विभाग के शिक्षक कर्मा कुमार, जो पहले से ही नेट क्वालीफाई कर चुके हैं, ने इस वर्ष नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वहीं विभाग की अन्य छात्राएं, मोहक गुप्ता, अक्षय आदित्य और अलेक्स जेम्स ने भी हृश्वञ्ज परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। साथ ही, गौरी नंदन द्विवेदी और पूजा सिंह ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए क्वालीफाई कर विभाग की प्रतिष्ठा को और ऊंचाई दी है। इस सफलता पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह और अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय भरत ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।