रांची (ब्यूरो) । केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली में प्राथमिक शाला में पढऩे वाले विद्यार्थियों का मिलना अनोखा रहा, जिसमें बचपन में गुजारे सुनहरे पल की धुंधली यादों के रूप में सभी ने एक दूसरे के सामने साझा किया। कार्यक्रम में शरीक होने के लिए कलकत्ता से उत्सव चक्रवर्ती, पटना से सत्य प्रकाश, महराष्ट्र से मृतुंजय झा ने इस आयोजन कर बचपन की यद् को तजा किया, उन्होंने कहा कि जब हमें पता चला कि हमारे साथी जिनसे 15 साल बाद फिर रूबरू होंगे। बचपन का वह दिन जिसमें पढ़ाई के साथ होमवर्क का पूरा न होने डर, मौज मस्ती लड़ाई झगड़ा सब हुआ करता था और अब सबसे दूर प्राथमिक शाला से मिडिल, हाई स्कूल और हाई स्कूल के बाद अपने करियर बनाने की जुनून में सब एक दूसरे से बिछड़ गए और अब 15 साल बाद फिर मुलाकात हो रहा है।
पहचानना भी मुश्किल हुआ
कई ऐसे भी हैं जिनके रंग रूप सब में बदलाव आ जाने से पहचानना भी मुश्किल हो गया है। फिर भी यह हमारे लिए यादगार अविस्मरणीय समय है। फिर आगे कब किस मोड़ पर कहां और कैसे मुलाकात होगी द्य बचपन की बातें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जब रजहरा वापस आकर देखते हैं चारों तरफ बदलाव नजर आ रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन के उत्सव चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम में बेहतर आयोजन के लिए सभी ने संजय सिंह और अजय सिंह ने किया। वहीं दीपक और सुखदेव महतो ने तारीफ की। इन तीनों के प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। फिर मिलेंगे के वादों अलविदा दोस्तों कहते हुए सभी ने एक दूसरे से विदा लिया।