- पिता की हत्या का बदला लेने के लिए मारा था कुंदन को

-फेसबुक पर लड़की का आईडी बनाकर बुलाया था कुंदन को

RANCHI (29 June): रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र के कुंदन कुमार हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। कुंदन कुमार की हत्या प्रतिरोध की गई थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम राहुल कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह और गुनिश अरोड़ा हैं। पुलिस से इनके पास एक सुजुकी मोटर साइकिल जिसका नंबर है-0क्एके 07क्9 के साथ ही एक नाइन एमएम का पिस्तौल, एक सिंगल शॉट पिस्तौल, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। यह जानकारी रांची के एसएसपी प्रभात कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।

साजिश के तहत फंसाया

एसएसपी ने बताया कि राहुल और रोहित सिंह दोनों सगे भाई हैं। डोरंडा थाना क्षेत्र में ख् सितंबर ख्0क्0 को कुंदन सिंह ने अरविंद कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में वह जेल भी गया था। उसके बाद अरविंद कुमार सिंह के दोनों बेटों रोहित और राहुल ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कुंदन कुमार सिंह को मारने का लगातार प्लान बनाते रहे। लेकिन हर बात नाकाम साबित हुए। इसी क्रम में उन्होंने शिखा कुमारी के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और कुंदन कुमार से दोस्ती की। पूरा विश्वास में लेने के बाद दोनों ने ख्0 जून को कुंदन कुमार सिंह को धोखे से लालपुर थाना क्षेत्र स्थित कॉफी हाउस में बुलाया। इस प्लान में दोनों को एक सहयोगी गुनिश अरोड़ा भी शामिल था। कुंदन कुमार कॉफी हाउस आ रहा था तो उसी समय कुंदन को गोली मार दी। मौके पर ही कुंदन की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों पटना भाग गए। एसएसपी ने बताया कि रांची से टीम भेजकर तीनों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।