रांची(ब्यूरो)। खाटूधाम की परंपरा के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी दिन मंगलवार 12 नवंबर को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर संपूर्ण दिवस खुला रहेगा। साल में मात्र इसी दिन बाबा श्याम की सात आरती सुबह 5.30 बजे, 8.30 बजे, 12.15 बजे, 7.00 बजे, 8.30 बजे, 12 बजे व 2 बजे पंचदीप व शंख आरती की जाएगी। संपूर्ण मंदिर को सुगंधित फूल से एवं विद्युत साज से सजाया जा रहा है। पूरा मंदिर परिसर जन्मउत्सव दिवस को विद्युत की सजा से जगमग करता रहेगा।
भजनों की अनुपम गंगा बहेगी
संध्या 6 बजे मंडल के सदस्य साकेत ढानढनिया नेहा ढानढनिया तुलसी विवाह की पूजन कार्य विधि विधान से करवाएंगे। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि श्री श्याम जयंती महोत्सव का मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ होगा। बाबा श्याम की अखंड 'योत तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका प्रज्वलित करेंगे। रात्रि में बाबा की अखंड ज्योत होने के साथ भजनों की अनुपम गंगा कानपुर से आ रहे राज रस्तौगी द्वारा मीठे-मीठे भजनों से रिझाया जाएगा। रणधीर सुप्रिया शिवाय शिवांश जायसवाल छप्पन भोग, विशेष श्रृंगार सेवा तारा देवी राजेश प्रकाश कटारुका, फल की सेवा एक श्याम भक्त एवं पिंटू बरनवाल स्वीटी याना युवी बरनवाल, रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा सरावगी स्वाति सरावगी, मगही पान सेवा सुभाष पोद्दार रौनक पोद्दार मुकेश बरनवाल, गिरिगोला सेवा मुकेश मित्तल एवं एक श्याम भक्त व पंचमेवा भोग की सेवा स'िचदानंद लाल एवं खुशबू द्वारा निवेदित की जाएगी।