रांची (ब्यूरो) । श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा रविवार की सुबह 7 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित श्री हरिओम मंदिर से बाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी.यात्रा के मुख्य आयोजक राजू काठपाल एवं महासचिव जीतू अरोड़ा ने बताया कि 100 ब'चों ने इस बाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और समिति द्वारा आज शाम पांच बजे श्री हरिओम मंदिर के पास उन सभी ब'चों को गेरुआ वस्त्र,कांवड़, कलश, थैला इत्यादि सभी आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी बाल कांवड़ बोल बम के नारे के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों, मेट्रो गली चौक, रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में सुबह 8.30 बजे पहुंच कर पटना से मंगाए गए गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
खिलौने भी दिए जाएंगे
जलाभिषेक करने के बाद बच्चों को समिति द्वारा नाश्ते के पैकेट दिए जाएंगे और उपहार स्वरूप खिलौने भी दिए जाएंगे.इस कांवड़ यात्रा में श्री शिव पार्वती की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होगी.श्री दुर्गा जागरण मंडली के सदस्य रास्ते भर भजन गायन कर ब'चों का उत्साह बढ़ाएंगे। वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गुलशन मिड्ढा,नंद किशोर चंदेल,राजू काठपाल,जीतू अरोड़ा, नरेश मक्कड़ एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।