रांची (ब्यूरो) । सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के हेरिटेज क्लब ने कारगिल विजय दिवस को बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। जूनियर विंग ने एक विशेष सभा का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने भाषण दिए और याद रखें, खुशियां मनाएं और नया जीवन जीएं थीम पर एक मार्मिक अभिनय और नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीनियर विंग में, ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए युद्ध स्मारक का दौरा किया। स्मारक पर एक गंभीर भाषण दिया गया, जिसके बाद एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों के ज्ञान और हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान के प्रति जागरूकता प्रदर्शित की गई। स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि कारगिल के नायकों को स्कूल की श्रद्धांजलि इस ऐतिहासिक घटना के महत्व के बारे में छात्रों की समझ का प्रमाण है।
विमेंस कॉलेज में एडमिशन शुरू
विमेंस कॉलेज के वोकेशनल कोर्सेज में स्नातकोत्तर विभाग में नामांकन आरंभ हो गया है। जिन विद्यार्थियों का प्राप्तांक स्नातक स्तर पर 45 प्रतिशत है वे एमसीए, एमबीए, एमएससी सीएनडी, एमए इन फैशन डिजाइनिंग एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में नामांकन ले सकती हैं.? एमबीए में नामांकन के लिए कैट, मैट और जैट समेत अन्य संबंधित परीक्षाओं का एडमिट कार्ड या स्कोरकार्ड होना आवश्यक है। नामांकन साइंस ब्लॉक के वोकेशनल विभाग में लिया जा सकता है। एमए इन एजुकेशन में नामांकन हो रहा है, बीएड उत्तीर्ण विद्यार्थी इस विषय में नामांकन ले सकते हैं। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी साइंस ब्लॉक स्थित वोकेशनल विभाग में प्राप्त की जा सकती है। एवं यह सभी जानकारी महाविद्यालय के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।