रांची (ब्यूरो) । संत जेवियर्स कॉलेज परिसर में सोमवार को करम नृत्य प्रतियोगिता हुई। आयोजन ट्राइबल सोसाइटी ने की। इस दौरान महाविद्यालय के मंच पर एक साथ कई जनजातीय संस्कृति-नृत्य शैलियों की झलक देखने को मिली। जिसमें रांची के कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने करम आधारित नृत्य व संस्कृति की प्रस्तुति दी। मांदर नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ उरांव, मुंडा, हो, संताल व खडिय़ा के छात्रों ने करम आधारित नृत्य और गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब रिझाया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि आज पूरा विश्व आदिवासियों का विकास मॉडल को देख रहा हैं। आज युवा अपनी सभ्यता-संस्कृति बचाने को लेकर सजग हुए हैं।
प्रकृति से जुड़ा है
विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरी के सामाजिक कार्यकर्ता राज कच्छप ने कहा कि करम पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है। हम आदिवासियों को खेल, शिक्षा व व्यापार के क्षेत्र में भी आगे बढऩा हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप,अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की, इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर अजय ने भी अपने विचार रखे। पूर्व में स्वागत भाषण सोसाइटी के संरक्षक फादर प्रभात केनेडी सोरेंग ने दी। मौके पर जैकब लकड़ा, प्रोफेसर अरुण तिग्गा के अलावा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जज के रूप में डॉ सोनी तिरिया, डॉ मीराकल टेटे, डॉ कारलेनियुस मिंज ने योगदान दिया। छात्रों को नगद राशि के रूप में बंधु तिर्की ने एक लाख व राज कच्छप की तरफ से तीन मांदर उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
संस्कृति बचाने में
पूर्व शिक्षामंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि छात्रावास की एकजुटता के कारण संस्कृति-सभ्यता बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चुनौतियों के बावजूद भी नई पीढ़ी को जिम्मेवादी निभानी होगी और बेहतर भविष्य भी तलाश करना होगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि झारखंड की विरासत समृद्ध है। करम भाई-बहनों के अनूठे प्रेम का पर्व हैं। करम नृत्य प्रतियोगिता में अंतर छात्रावास समूह की प्रतियोगिता में मनरेसा हाउस को प्रथम, संत अन्ना छात्रावास द्वितीय और निर्मला कॉलेज छात्रावास को तृतीय स्थान मिला। अंतर छात्रसंघ समूह के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खडय़िा छात्र संघ, पलामू छात्रसंघ द्वितीय व मुंडा छात्रसंघ को तृतीय स्थान मिला।
ये संस्थान हुए शामिल
प्रतियोगिता में आइकफ, संत जेवियर्स कॉलेज छात्रावास, इंटर कॉलेज छात्रावास, माइनर सेमिनरी, गोस्सनर कॉलेज, हीरा बरवे छात्रसंघ, सनागम हो यूथ एसोसिएशन, छोटानागपुर मुंडा छात्रसंघ, छोटानागपुर खडिय़ा छात्रसंघ, संताल छात्रसंघ शामिल हुए।