RANCHI: यदि आप बूटी मोड़ से स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो घर से दो घंटे पहले निकल जाइए। क्योंकि आप कहीं भी जाम में फंस सकते हैं। इसकी वजह है कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण। ट्रैफिक पुलिस ने न सिर्फ यातायात नियमों में बदलाव किया है, बल्कि कई नए रूट भी निर्धारित कर दिया है।
आज होगा वैकल्पिक मार्गो पर ट्रॉयल
कांटाटोली चौक व बहूबाजार सड़क बंद कर पहला ट्रायल ख्भ् अगस्त को करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले सभी जगहों पर साइन बोर्ड भी लगाया जाएगा। फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य मोदी प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला है।
जानिए क्या है नया रूट
क्। पुरुलिया रोड से लालपुर रोड: बिना दाएं-बाएं घूमे सीधे जाएं।
ख्। बूटी मोड़ से बहू बाजार: कोकर चौक-लालपुर चौक-प्लाजा चौक-कर्बला चौक(चर्च रोड)-बहू बाजार
फ्। बहू बाजार से बूटी मोड़: कर्बला चौक(चर्च रोड)-प्लाजा चौक-लालपुर चौक-कोकर चौक-बूटी मोड़
ब्। बूटी मोड़ से नामकुम: खेलगांव जंक्शन-टाटीसिलवे-नामकुम
भ्। बूटी मोड़ से डंगराटोली चौक: कोकर चौक-लालपुर चौक-डंगराटोली चौक
म्। बहू बाजार से नामकुम: कर्बला चौक(चर्च रोड)-उर्सुलाइन कॉन्वेंट जंक्शन-डंगराटोली चौक(पुरुलिया रोड)-नामकुम
7. बहू बाजार से लालपुर चौक़: कर्बला चौक(चर्च रोड)-प्लाजा चौक-लालपुर चौक
खुले रहेंगे ये रोड
-पुरुलिया रोड से लालपुर फिर जेल चौक की ओर वाहन जाएंगे। ये मुड़कर अल्बर्ट एक्का चौक और लालपुर चौक की ओर नहीं आ सकेंगे।
-बूटी मोड़ से बहूबाजार की ओर जाने के लिए कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कर्बला चौक (चर्च रोड) होते हुए वाहन बहू बाजार जाएंगे। फिर वहां से चुटिया या मुंडा चौक होकर स्टेशन की ओर जाएंगे।
दो सालों तक भूल जाइए कांटाटोली की सड़कें
बताया जा रहा है कि सवा किलोमीटर की दूरी तक बनने वाले फ्लाईओवर के मद्देनजर वाईएमसीए तथा कांटाटोली कब्रिस्तान तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
यहां-यहां लगेगा साइन बोर्ड
-कोकर चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, पुरुलिया रोड से जेल चौक तक साइन बोर्ड लगाया जाएगा।
-चौक पर यातायात कंट्रोल करने के लिए पदाधिकारियों और पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी।
क्या-क्या होगा बंद
बूटी मोड़ से कांटाटोली का मार्ग
खादगढ़ा बस स्टैंड का मेन गेट
हटाया जाएगा बस स्टैंड
-कांटाटोली से खुलनेवाली बसों को सिदो-कान्हू पार्क ले जाया जाएगा
-कांटाटोली से हजारीबाग जानेवाली बसें खेलगांव या बूटी मोड़ पर रहेंगी
-चाईबासा की बसों को पटेल चौक से रवाना किया जाएगा।