रांची (ब्यूरो) । आजादी के अमृत महोत्सव से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों में जोश और जुनून पैदा कर देता है। इस अभियान के तहत जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के छात्र स्वयं-सेवकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। देश भक्ति नारों से गूंजित यह यात्रा विद्यालय परिसर से लेकर मेकॉन कॉलोनी के गोलंबर तक गई जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला। रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशभक्ति का संदेश फैलाया।

राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक

प्राचार्य समरजीत जाना स्वयं इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश-भक्ति की भावना को उ'चतम शिखर पर ले जाने वाला है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक को बढ़ावा देना है। अपने राष्ट्र के झंडे के प्रति प्रतिबद्धता तब प्रदर्शित होगी जब हर व्यक्ति अपने घर पर झंडा फहराएगा। इस यात्रा में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शशांक सिन्हा, उ'च माध्यमिक विभाग के अनुभाग प्रभारी अनुपमा श्रीवास्तव, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अमित राय समेत सभी छात्रगण मौजूद थे।