RANCHI : जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) के एक्सपो का आगाज 15 सितंबर को होगा। मोरहाबादी मैदान में पांच दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में कई स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां कस्टमर्स को खरीदारी करने का मौका मिलेगा। गुरूवार को एक्सपो का पोस्टर लांच करने के साथ ही ऑफिस का भी इनॉगरेशन किया गया। शारदा बाबू लेन में हुए ऑफिस इनॉगरेशन सेरेमनी में जेसीआई के अध्यक्ष गौरव मंत्री, गौरव अग्रवाल,अमित खोवाल, नीरज पोद्दार, प्रतीक जैन समेत सभी सदस्य मौजूद थे।
खास होगा एक्सपो
सौरव साह ने बताया कि जेसीआई का यह एक्सपो खास होगा एक्सपो में बड़ा हैंगर बनाया जायेगा, जबकि 300 से ज्यादा स्टॉल्स होंगे, इस एक्सपो में हर वर्ग के लोगों के लिए हर तरह के सामान उपलब्ध होंगे। इसमें इलेक्ट्रॉनिक, साज-सज्जा, वाहन, फ र्नीचर, लैपटॉप, मोबाइल, रियल-एस्टेट, किचन-यूटिलिटी जैसे कई अन्य सामान एक छत के नीचे मिलेगा।
महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक हैंगर
एक्सपो में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक हैंगर बनाया जाएगा, जबकि 32800 स्क्वायर फीट में फैला एसी जर्मन हैंगर विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। 16 सितंबर को एक्सपो में मिड नाइट बाजार लगाया जाएगा और 15,18 व 19 सितंबर को दोपहर 3 :00 बजे तक एंट्री नि:शुल्क रहेगा। यह एक्सपो हर दिन दिन के 11:30 से रात 9:30 तक खुला रहेगा