रांची (ब्यूरो) । कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 21 से 24 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम मंगलवार को रवाना हो गई। इस 17 सदस्यीय दल का नेतृत्व टीम कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा करेंगे। टीम में 8 महिला तथा 9 पुरुष कराटे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है जो इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु तथा भार वर्ग की कुमिते तथा काता की व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये हुए सेलेक्ट

चयनित खिलाडिय़ों में शशीकांत कुमार यादव, श्रेष्ठ कुमार, कुमार उज्जवल निहाल, अमरीश कुमार सिंह, अक्षय कांत, संदीप कुमार, अमन राज, अनीश यादव, मनीष कुमार, आदित्य राज पदमनभा, आरती टोप्पो, रितिका तिग्गा, दीपशिखा तिग्गा, देवंती कुमारी, निशा मंडल, कुमार आदित्य तथा काजल कुमारी का नाम शामिल है।

वीसी ने राज्यपाल को दिया इन्वीटेशन

सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर गोपाल पाठक ने राजभवन जाकर रा'यपाल सह सरला बिरला यूनिवर्सिटी के विजिटर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर आगामी 23 सितंबर को होने वाली सरला बिरला यूनिवर्सिटी के छठे स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर पाठक ने सरला बिरला यूनिवर्सिटी के सभी अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों सहित विश्वविद्यालय में हो रहे निरन्तर प्रगति की भी चर्चा की।