रांची (ब्यूरो) । सोमवार 9 सितंबर से जेसीआई वीक की शुरुआत हो रही है। जेसीआई रांची यूथ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जेसीआई रांची यूथ द्वारा इस दौरान अपने चार्टर प्रेसिडेंट, चार्टर सदस्यों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया जायेगा। उक्त जानकारी जेसीआई रांची यूथ की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने देते हुए कहा कि जेसीआई वीक के पहले दिन वृद्धाश्रम का दौरा, अपने चार्टर प्रेसिडेंट और सदस्यों का सम्मान, दूसरे दिन शाल्बी डिवाइन अस्पताल के सहयोग से कैंसर जागरूकता चिकित्सा शिविर का आयोजन, हर्ष सिंघानिया (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तथा तीसरे दिन पहाडी मंदिर में पौधरोपण के साथ ही एमवीएस किड्स स्कूल के परिसर में कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उद्यमियों का संबोधन

12 सितंबर को मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ ही उद्यमिता के क्षेत्र में सफल उद्यमियों का संबोधन होगा। पांचवे दिन बी टू बी मीटिंग का आयोजन और युवा उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। 14 सितंबर को नयोनिका चक्रवर्ती द्वारा इंटीरियर डिजाइनिंग का आयोजन और वरिष्ठ महिला लोक सेवकों को सम्मानित किया जायेगा। जेसीआई वीक के अंतिम दिन जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण के साथ ही जेसीआई के डायमंड जुबली समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा।