रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में जया एकादशी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर खाटू नरेश का फूलों से श्रृंगार करके प्रात: में श्रृंगार आरती की गई। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य की टोली ने सभी गर्भ ग्रह को अनुपम रूप से सजाया गया। इधर, शाम में 90वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ प्रारंभ हुआ। सुनील मोदी ने परिजनों के साथ हनुमान जी महाराज के अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेडा गुड़ चना संतरा अंगूर केला का भोग अर्पित किया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान कराया।
जया एकादशी पर संकीर्तन
जया एकादशी पर मंदिर में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में रात्रि में जया एकादशी का मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्री श्याम दरबार के बाहर राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया व हर्ष सिंघानिया ने खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा दूध रबड़ी संतरा फल नारियल विभिन्न मिष्ठान पंचमेवा मगही पान का भोग अर्पित कर बाबा की चौखट पर मत्था टेका। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भजन कीर्तन हुआ। श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, सलज अग्रवाल, सोनू साकेत ढानढनिया, पंकज गाड़ोदिया ने ढोलक झांझ करताल ऑर्गन भजनों का गायन करके बाबा श्याम को रिझाया।