रांची (ब्यूरो) । क्यों गरीबों का साथी बना, बन गया है तो निभाना पड़ेगा जैसे भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हुए। अवसर था अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में मंगलवार को माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी उत्सव का। यह भक्ति कार्यक्रम अत्यन्त भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातकाल में श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया। साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया।
ज्योत में आहुति दी
रात्रि में श्री श्याम देव के जयकारों के बीच ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कतारबद्ध होकर ज्योत में आहुति प्रदान कर मंगलमय जीवन की कामना कर रहे थे। श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ कर भजनों की अमृतवर्षा की गई।
कार्यक्रम में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिया समेत अन्य का विशेष सहयोग रहा।