रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 28 जुलाई को कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित गुरु नानक भवन में शहीद भगत सिंह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें झारखंड के प्रत्येक जिले के मानवतावादी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जत्था द्वारा शहीद भगत सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ एवं चिकित्सक डॉ अजय छाबड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे.संस्था के सूरज झंडई ने बताया कि सम्मान समारोह का यह तीसरा आयोजन है और यह प्रत्येक दो वर्षों में आयोजित किया जाएगा।
ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा
इस सम्मान समारोह में झारखंड के सभी जिलों से मानव सेवा के विभिन्न कार्य में लगे लगभग 70 लोगों को शहीद भगत सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर गुरुनानक भवन परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कोविड काल में इस सम्मान समारोह की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जत्था के सदस्यों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गई हैं और तैयारी को लेकर जत्था के सदस्य रोजाना रात को बैठक कर रहे हैं।
तैयारी में लगे हैं सदस्य
समारोह के दिन जत्था द्वारा खान पान की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम की तैयारी में जत्था के सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,हरविंदर सिंह मिढ़ा,करण अरोड़ा,पीयूष मिढ़ा,आयुष पपनेजा,रुद्र गिरधर,हर्ष सरदाना, इनीश काठपाल एवं वंश डावरा,आकाश पपनेजा,कशिश नागपाल,गीतांशु गांधी,हर्षित बजाज,आयुष गांधी एवं गीतांशु तेहरी समेत अन्य जोरशोर से लगे हुए हैं।