रांची(ब्यूरो)। छोटी-छोटी गइया, राधा ढूंढ रही, माखन चोर नंद किशोरजैसे गीतों पर छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुती देकर पूरे माहौल को कृष्णमय कर दिया। मौका था चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल, होचर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का, जहां एलकेजी से लेकर 10वीं क्लास तक स्टूडेंट्स ने भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुती देकर खूब वाहवाही लूटी।
स्टूडेंट्स ने दी रंगारंग प्रस्तुती
इससे पहले दीप जलाकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एलकेजी के स्टूडेंट्स ने नृत्य, क्लास 1 के स्टूडेंट्स ने लघु नाटिका हृदय परिवर्तन, कक्षा दो के विद्यार्थियों ने कृष्ण सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटिका में अपने सशक्त अभिनय की छाप छोड़ी। कक्षा तीन व चार के बच्चों ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ करके लय में स्पष्ट उच्चारण और आत्मविश्वास के साथ पाठ किया। कक्षा प्रेप से चार तक के बच्चों ने सुरीले स्वर में श्रीकृष्ण के भजन गाए। रूप सज्जा के तहत कुछ स्टूडेंट्स ने कृष्ण और राधा के चरित्र को जीवंत किया। नौवीं व 10वीं के स्टूडेंट्स एलजा एंटनी बॉबी व रेचल एंटनी बॉबी ने वायलिन के साथ एक अच्युतम केशवम भजन गाकर सभी को भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम देखकर दर्शकों ने खूब वाहवाही की।
श्रीकृष्ण के कर्मयोग को करें आत्मसात
मौके पर स्कूल की निदेशक डॉ माया कुमार, प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी, विद्यालय की सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य एलआरके शाहदेव व लाल जय किशोर नाथ शाहदेव, उपस्थित थे। जिन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी। श्रीकृष्ण के कर्मयोग को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।