रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.अलंकरण समारोह सिर्फ एक समारोह ही नहीं इसका उद्देश्य भविष्य के नेताओं का निर्माण करना भी है। अलंकरण केवल उपाधियां देने के बारे में ही नहीं है, बल्कि छात्रों को जिम्मेदारियां प्रदान करने के बारे में है ताकि वर्तमान में स्कूल की कमान संभाल सके और भविष्य में देश की। इसी क्रम में विद्यालय का संचालन शिक्षकों के साथ मिलकर सुचारू रूप से चलने के लिए बच्चों को जो पद दिए गए उनमें सर्वप्रथम हेड ब्वाय कक्षा 12वीं अ के दिव्या कुमार श्रेष्ठ को बनाया गया तथा 12वीं ब की छात्रा सुनैना उरांव को हेड गर्ल बनाया गया।
कप्तान बने धीरज
कक्षा 12वीं अ की छात्रा पलक कुमारी को लाजपत हाउस का कप्तान बनाया गया, रमन हाउस के कप्तान 12वीं अ के ही धीरज कुमार बने, भाभा हाउस के कप्तान 12वीं अ के छात्र मोहम्मद इरशाद बने तथा टैगोर हाउस के कप्तान के रूप में खुशी सिंह 12वीं अ की छात्रा को चुना गया। उप कप्तान के रूप में लाजपत हाउस से कक्षा दसवीं अ के केशव शर्मा को चुना गया, रमन हाउस से कक्षा दसवीं द के हर्ष उरांव को चुना गया, बाबा हाउस से कक्षा दसवीं अ की मेघा कुमारी को चुना गया तथा टैगोर हाउस से कक्षा दसवीं द की रजनी पन्ना को चुना गया।
मंच प्रदान करता है
हाउस कोऑर्डिनेटरर्स के रूप में लाजपत हाउस से कक्षा 12वीं स की छात्रा निशि तिग्गा को चुना गया, रमन हाउस से दसवीं द की तनिष्क को चुना, भाभा हाउस से दसवीं स की रिया कुमारी को चुना गया तथा टैगोर हाउस से दसवीं स की छात्रा पलक कों चुना गया। पद प्राप्त सभी बच्चों ने यह शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य पीके ठाकुर ने कहा कि विद्यालय बच्चों को वह मंच प्रदान करता है जिस पर बच्चों की प्रतिभा निखरती है। जिन बच्चों को जो भी पदभार दिया गया है, उन्हें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पद की मर्यादा को बनाए रखते हुए काम करना चाहिए। इससे भविष्य में भी विभिन्न जिम्मेवारियों को निभाने तथा आगे बढक़र जिम्मेवारियों को उठाने में हिचकिचाहट नहीं होगी।