रांची (ब्यूरो)। महिलाओं का समाज में बड़ा योगदान है। उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने का मौका मिलना चाहिए, ताकि वो अपने जीवन के लिए कुछ खास कर सकें। ये बातें झारखंड कॉलेज यूनिवर्सिटी बीएड शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ दीपक प्रसाद ने कहीं। वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष्य में कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आगाज के मौके पर बोल रहे थे।
रंगारंग कार्यक्रम
कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य क्लासिकल नृत्य एवं इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का बिंदु रहा फैशन शो, जिसमें कॉलेज के एवं शिक्षण प्रशिक्षण संकाय के छात्राओं ने विभिन्न परिधानों की प्रस्तुति करते हुए भाग लिया और अपने फैशन के जलवे मंच पर बिखेरे। मौके पर पुग्गू पंचायत गुमला की मुखिया जेने विभा लकड़ा मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का आकर्षण
आकर्षण काबिंदु एक प्रशिक्षु शिक्षक सरस्वती कुमारी जो दिव्यांग होने के बावजूद फैशन शो के माध्यम से अपने आपको एक डॉक्टर की भूमिका में प्रस्तुत किया। जिसे समाज में कमजोर और हे दृष्टि से देखा जाता है। कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम को एन्जॉय किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी प्राचार्य एजे खलखो, परीक्षा नियंत्रक कुमार वा, डॉ सीमा, डॉ कंचन कुमारी, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीपक प्रसाद, प्रो पूनम भगत, प्रो मंती कुमारी, प्रो नीलम प्रतिमा मिंज, प्रो नृपेंद्र कुमार सेठ, प्रो सिलास डहंगा, डॉ शोएब अंसारी, डॉ प्रसनजीत मुखर्जी, डॉ अंशु मिता, डॉ शरबत अफरोज, प्रो संजय कुमार, प्रो संजय भोक्ता, कॉलेज परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।