रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में मादक द्रव्यों के दुरुपयोग से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। मादक द्रव्य के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। शिक्षक संजीव प्रसाद द्वारा मादक द्रव्यों से होने वाली हानि से बच्चों को अवगत कराया गया।
प्रतिज्ञा दिलायी गई
कक्षा 11वीं की प्रिया कुमारी सिंहा तथा विजयांशी कुमारी ने अपने भाषण में मादक द्रव्यों से दूर रहने तथा अपने जीवन को बचाने की चर्चा की। अंकिता भारती द्वारा छात्र-छात्राओं को मादक द्रव्यों से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलायी गई। मौके पर प्राचार्या किरण यादव ने अपने अभिभाषण में बच्चों को मादक द्रव्य से दूर रहने तथा अपने जीवन और अपने राष्ट्र को बचाने के लिए प्रोत्साहित किया।