रांची (ब्यूरो) । ब्रिजफोर्ड स्कूल प्राइमरी विंग, करमटोली ब्रांच में आयोजित इंटर-स्कूल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ड्रेस-अप डिलाइट में शहर के विभिन्न प्ले स्कूल और प्री-प्राइमरी स्कूलों के 80 से भी ज्यादा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता खासतौर से 2 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जो अपने आप में शहर की पहली अनूठी पहल है। प्रतियोगिता का उद्देश्य छोटे बच्चों के बीच रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिकता को प्रोत्साहित करना था। इसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित वेशभूषाओं में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मंत्रमुग्ध कर गईं
बच्चों के परिधान और उनकी प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित जज डॉ नम्रता माहंसारिया, प्रीति मोदी, हनीत मुंजाल और माहिका चौधरी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति से रेणु जालान और पूजा जालान के साथ ब्रिजफ़ोर्ड स्कूल, तुपुदाना की प्राचार्या सीमा चितलांगिया तथा स्वामी शाहजानंद ब्रिजफ़ोर्ड स्कूल धुर्वा ब्रांच की प्राचार्या गुंजन भसीन भी उपास्थित थें।
छ: राउंड में प्रोग्राम हुआ
कार्यक्रम के विजेताओं में पहला राउंड फीस्ट एंड फर्री जिसमें प्रथम- ज़ैनब अख्तर, द्वितीय- प्रियांशी मुद्गल, तृतीय-सायरा इलीज़ा टोप्पो थे।
दूसरा राउंड फैन्टसी फऩ जिसमें प्रथम- नीवांशी पोद्दार, द्वितीय- अन्वीषा कुमार, विवान मोदी, तृतीय- अव्यांश टोडी थे।
तीसरा राउंड इन्सपायरींग आइकन्स जिसमें प्रथम- प्रिशा पोद्दार, द्वितीय- सिद्धार्थ प्रकाश,तृतीय- इवांशिका सिंह थे।
चौथा राउंड डबल-ट्रबल जिसमें प्रथम- प्रशुभ थापा,कुशल कुमार द्वितीय- अद्वितीय सिंह,तृतीय- अयांश अवस्थी थे।
पांचवां राउंड क्रिएटिव क्रिएशन्स जिसमें प्रथम समीक्षा अग्रवाल, द्वितीय- अद्विका शर्मा,ध्यानवी चौधरी तृतीय- अनाबिया फातिमा थे। छठा राउंड मैसेज मेकर्स जिसमें प्रथम- ध्रुवी सिंह, सान्वी कुमारी, द्वितीय- शंकरा चौधरी, तृतीय- पीहू प्रिया उरांव थे। ब्रिजफोर्ड स्कूल करमटोली ब्रांच की प्राचार्या, रुचि साबू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रतियोगिता की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।