रांची (ब्यूरो) । जीडी गोयनका स्कूल के परिसर में शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कवि सम्मेलन कविता द्वारा भाव की अभिव्यक्ति के साथ-साथ अंतर सदन प्रतियोगिता भी थी। साहित्य क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हस्ती डॉक्टर कमल कुमार बोस और राकेश रमण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कवि सम्मेलन में सभी छात्रों ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। कक्षा तीन से पांच तक में विवेकानंद तथा कक्षा छह से आठ तक में टेरेसा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लेखन के लिए सराहा

अतिथियोंं ने छात्रों को उनके कविता लेखन के लिए सराहा तथा कविता लेखन में भाषा, शैली और भावाभिव्यक्ति के विषय में जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा-कविता न केवल भाव की अभिव्यक्ति है,अपितु मनुष्य को समाज और संस्कृति दोनों से जोडऩे का कार्य करती है। कविता लेखन से छात्रों के अंदर सृजनात्मक क्षमता उत्पन्न होती है। विद्यालय के उपनिदेशक अमन सिंह ने कवि सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कविता लिखने वाले और पाठक दोनों के अंदर भी रचनात्मकता उत्पन्न करती है।

फातमा कॉलेज में मना राष्ट्रीय खेल दिवस

फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चंदवे, रांची में शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ मौसमी कुमार, कॉलेज सचिव एम आलम एवं सभी शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्राचार्या ने प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्व के बारे में बताया तथा कॉलेज सचिव ने प्रशिक्षुओं को खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। महाविद्यालय में इंटर हाउस खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कैरम, टेबल टेनिस, चेस तथा लुडो की प्रतिस्पर्धा हुई जहां रमन हाउस ओवरऑल विजेता रहा। इस अवसर पर स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रदीप कुजूर तथा स्टूडेंट्स काउंसिल का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।