ranchi@inext.co.in
RANCHI: स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही के होम ग्राउंड रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 मार्च को अपना दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले इंडिया के साथ कंगारू टीम का इकलौता मैच 23 अक्टूबर 2013 को हुआ था, जो बेनतीजा रहा था। इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरिज का तीसरा मैच रांची में खेलने के लिए टीमें बुधवार को रांची पहुंची। मालूम हो कि सीरिज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बनाई है। ऐसे में 8 मार्च को रांची में होनेवाला मैच टीम इंडिया जीतती है, तो सीरिज जितने का मौका है।
एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में धोनी समेत सभी खिलाडि़यों का वेलकम किया गया। गौरतलब हो कि भारत ने 5 मार्च को नागपुर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराया था। भारत ने जेएससीए स्टेडियम में अभी तक ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। भारत ने इस मैदान पर कुल चार वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना नतीजा रहा।