रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया$ इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि के आते ही ध्वजारोहण किया गया और सारा वातावरण राष्ट्रगान से गुंजित हो उठा$ झंडे के सम्मान में एनसीसी कैडेट ने अपनी सलामी दी, उसके बाद चारों सदन के विद्यार्थियों ने झंडे को अपनी सलामी दी$ इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से भरपूर समूह गान प्रस्तुत किया गया$ कक्षा दूसरी की छात्राओं द्वारा वैदिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया $कक्षा चौथी के रचित ने अंग्रेजी में भाषण दिया जिसमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों की चर्चा की और नर्सरी तथा एलकेजी के नन्हे -मुन्नों ने देशभक्ति से भरपूर नृत्य प्रस्तुत किया
देशभक्ति की भावना
पहली कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जुंबा प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया$ मौके पर प्राचार्या किरण यादव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा शहीदों को सलामी दिया तथा किसानों सहित समाज के उन सभी वर्गों का शुक्रिया अदा किया जो हमें सहायता प्रदान करते हैं$ शिक्षिका माधुरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थी इस पावन अवसर की खुशी के उपलक्ष्य में मिठाई लेते हुए प्रस्थान किए$