रांची (ब्यूरो) । कांटा टोली स्थित बिरसा मुंडा टर्मिनल बस स्टैंड में बस चालक कल्याण संघ शुक्रवार को बस चालक कल्याण संघ द्वारा लिए गए दो ऑटो का उद्घाटन किया गया।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा सिंह और बिरसा मुंडा टर्मिनल थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज के द्वारा फीता काटकर दोनों ऑटो को रवाना किया गया। इस मौके पर सीमा सिंह ने बताया कि बस चालक कल्याण संघ का यह फैसला सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस पहल से समाज के हित के लिए और बस चालक कल्याण संघ की उन्नति का यह सोच बस चालकों के सदस्यों के लिए अच्छी पहल है। इससे समाज के लोगों को भी इस प्रकार की सोच से देश की भी प्रगति होगी।
प्रशासन करेगा मदद
बस स्टैंड टर्मिनल के थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि ऑटो के माध्यम से जरूरतमंद और वैसे लोगों को जो दुर्घटना के समय पर अस्पताल तक पहुंचाने का बस चालक संघ में जो बीड़ा उठाया है जो बेहद सराहनीय काम है। साथ ही कहा कि ट्राफिक रुल के अंतर्गत आने वाले नियंत्रण में जो भी जरूरत होगी प्रशासन संघ को जरूर करेगा।
बस चालक कल्याण संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह ने कहा कि रांची शहर में संघ के ओटो प्रशासन और नगर निगम के द्वारा निर्धारित कि गई रुट में चलेगी और देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होती है लोग दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचना नहीं चाहते हैं। इसी को देखते हुए संघ पहल किया है ऑटो के ड्राइवर को जिम्मेदारी दी गई है।
देश में कहीं नहीं है
साथ ही यह पहल पुरे भारत में कहीं नहीं है अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने कहा कि संघ को आगे बढ़ाने के लिए पहल किया गया है बस चालक कल्याण संघ आत्म निर्भर बन सके यह हमारी सोच हैं, इस बार से हमारी बस चालक लेसन के लोगों की जरुरत भी पूरी की जा सकती है और एक रोजगार का माध्यम भी है आगे भी इस प्रकार की बड़ी पल की योजना भी हमने बनाई है। सरकार से अपील है कि इस बस चालक कल्याण सदस्यों को सहयोग करे और बस चालक कल्याण के ड्राइवर खलासी कंडक्टर के एक एक रुपए से ऑटो लिया गया है। ईस तरह के कार्य के लिए झारखंड राज्य पहला राज्य है जहां जिस व्यक्ति को संघ को मदद करना चाहता हैं कर सकता है। मौके पर गौतम सिंह सनी कुमार सिंह मोहम्मद मोसिम शंकर महतो गौतम कुमार झा कृष्ण कुमार