रांची (ब्यूरो) । शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय नवा टोली केला बगान बाडू पिठौरिया में भव्य महाशिवरात्रि द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भाजपा, झारखंड के कार्यसमिति सदस्य मुनचन राय ने किया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय कांके पिठौरिया कि संचालिका बीके राजमती, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, संपति देवी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था कि संचालिका बीके राजमती ने कहा कि लोगों को अपने आप के लिए भी समय देने की जरूरत है, ताकि लोग तनाव से मुक्ति मिल सके।

दर्शन कर सकते हैं

उन्होंने कहा कि तनाव से मुक्ति के लिए लोग इस मेले में आ सकते हैं। 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं। अपनी और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर सकते है.वर्तमान समय में लोगों का जीवन काफी तनाव ग्रहत हो गया है। लोग अपने साथ साथ अपनो को भी समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में तनाव मुक्त होने के लिए लोगों को ईश्वर की आराधना के लिए दूरदराज ना जाना पड़े बल्कि इस मेले में आकर 12 ज्योतिर्लिंगम का दर्शन कर सकें और अपनी मन की बात को ईश्वर के साथ साझा कर सकें। 12 दिवसीय मेला में काफी शिव भक्त शिव की आराधाना कर सकेंगे। मौके पर संस्था कविता सेन, लीला देवी, ऊर्मिला देवी, यशवंत कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।