रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने सत्र 2024-25 अमृतधारा महोत्सव के अंतर्गत 7 दिन 7 स्थान 7 स्थायी अमृतधारा लगाने का संकल्प 10 मई को लिया था। जिसके तहत रविवार को दूसरी एवं तीसरी स्थाई अमृतधारा की स्थापना की गई।
सर्जना चौक स्थित राम मन्दिर में दूसरी स्थाई अमृतधारा लगाई गई, जिसमें अमृतधारा प्रभारी निकिता जालान और मनीष जैन का सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए शाखा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समर्पण शाखा के राष्ट्रीय महामंत्री युवा सुन्दर प्रकाश उपस्थित थे। राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा कार्यक्रम में सहयोगकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अमृतधारा प्रभारी के द्वारा युवा सुन्दर प्रकाश को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.उदघाटन समारोह पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक (अमृतधारा) वरुण जालान भी उपस्थित थे।
दर्शनार्थियों को लाभ
राम मंदिर कमिटी के राजेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सहयोग किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मन्दिर में अमृतधारा लगने से दर्शनार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद राजेश गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गाड़ी खाना स्थित बाबा मंदिर में तीसरी स्थाई अमृतधारा लगाई गई। जिसमें स्वास्थ प्रभारी कोमल झुनझुनवाला के सौजन्य से उनके परिवार के द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए शाखा ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया।
कड़ी मेहनत की
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस 7 दिवसीय कार्यक्रम में अमृतधारा प्रभारी निकिता जालान एवम शशि बंका ने कड़ी मेहनत के साथ इसे सजाया और प्याऊ स्थापना को सुचारू तरीके से पूर्ण किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, निकिता जालान, शशी बंका और कोमल पोद्दार उपस्थित थी। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी