रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रांची में आयोजित इन-हाउस प्रशिक्षण सत्र में छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, बूटी रोड रांची के शिक्षकों - निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, कांता क'छप, राजेश, प्रवीण कुमार महतो, गुलांज, तनुजा, शिल्पा रानी और सुषिला कुमारी ने भाग लिया.सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अवलोकन से हुई, जिसमें भारतीय शिक्षा के परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य पर जोर दिया गया। इसमें क्रेडिट आधारित प्रणाली, लचीले शिक्षण पथ और जीवन भर सीखने की अवधारणा पर चर्चा की गई। इसके बाद, समग्र प्रगति कार्ड (एचपीसी) के महत्व को रेखांकित किया गया, जो छात्रों के संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सामाजिक विकास का बहुआयामी मूल्यांकन करता है।

मूल्यांकन पद्धतियों पर जोर

इस कार्ड में छात्रों की प्रगति का नियमित अपडेट और गुणात्मक प्रतिक्रिया शामिल है। सत्र में सीबीएसई द्वारा पेश किए गए विभिन्न कौशल और व्यावसायिक शिक्षा विषयों पर भी चर्चा हुई, जिनमें आईटी, व्यापार अध्ययन, खुदरा प्रबंधन, स्वास्थ्य विज्ञान, ऑटोमोबाइल तकनीक, आतिथ्य और पर्यटन शामिल थे। आधुनिक मूल्यांकन पद्धतियों पर जोर देते हुए, क्षमता आधारित शिक्षण, सफल मूल्यांकन और परख पहल के बारे में जानकारी दी गई। परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रेरित करने के लिए परीक्षा एंथम की अवधारणा भी प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य सुकनाथ महतो ने शिक्षकों को इस इन-हाउस सत्र में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।