रांची (ब्यूरो) । राजधानी के डोरंडा स्थित साउथ ऑफिस पारा में श्री राम स्कॉलर टावर में रूपक सिंह के कोचिंग संस्थान आइआइटी और नीट का उद्घाटन समाजसेवी विरेंद्र प्रधान द्वारा किया गया। यह कोचिंग संस्थान राजधानी के केमेस्ट्री टीचर रूपक सिंह ने अपनी टीम नवीन अग्रवाल मैथेमैटिक्स (आइआइटी खडगपुर), हर्ष आकाश बायोलॉजी (रिम्स) के द्वारा स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया जाएगा। कोचिंग संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आइएएस राजेश शर्मा ने किया। उदघाटन समारोह में रूपक सिंह से जुडे 100 से अधिक आइआइटी और नीट पास स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने पहुंचकर उत्साहवद्र्धन किया।
कलाकरों ने बनाई कलाकृति
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में गृहप्रवेश के अवसर पर आयोजित महोत्सव के उपलक्ष में स्वदेश संस्थान ने देश भर के कलाकारों को भगवान राम पर आधारित कलाकृति रचने का अवसर दिया। पांच सौ से अधिक कलाकारों ने शिरकत की। सभी ने अयोध्या पर आधारित कला अपनी रंग और कूची से कैनवास पर उकेरा। रातू रोड की मधु संजीव ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। मधु की पेंटिंग को भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। मधु ने सीता स्वयंवर की पेंटिंग मिथिला कला में बनाया।