RANCHI : किसी का लंग्स कमजोर है, तो कोई सांस लेने में होने वाली तकलीफ से परेशान है। सोमवार को आई नेक्स्ट की ओर से छह सेंटर पर लगाए गए पल्मोनरी टेस्ट कैंप में लोगों को अपनी लंग्स की ताकत को जाना। इन्होंने यह भी जाना कि उनका लंग्स प्रॉपर तरीके से काम कर रहा है अथवा नहीं। कैंप में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में हर कैटेगरी के लोग अपने लंग्स का टेस्ट कराने आए थे। इस मौके पर ल्यूप्रिन रेस्प्रा के पल्मोनरी टेस्ट एक्सपर्ट मनीष अभिरंजन, डॉ वेद प्रकाश, डॉ अजीत और डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने अपनी सेवा दी।

कई में बीमारी के लक्षण

कैंप में आने वाले अधिकांश लोगों में दांत, लंग्स और सांस की बीमारी के लक्षण पाए गए। आज कल लोगों में सिगरेट, तंबाकू और गुटखा की लत आम बात है। तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देता है। इससे ब्लड सीधे माइंड तक पहुंचता है। जो व्यक्ति को उत्तेजित करता है। थोड़ी देर के लिए व्यक्ति को राहत तो मिलती है लेकिन इसका बैड इफेक्ट्स आगे चलकर देखने को मिलता है। कैंप में कई लोगों ने सिगरेट और तंबाकू के सेवन नहीं करने की कसम भी खाई है।

तंबाकू के सेवन से हर साल 9 लाख की होती है मौत

पल्मोनरी एक्सपर्ट डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि विश्व में हर साल 9 लाख से भी अधिक लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से हो जाती है। इसके बावजूद इसका सेवन करना नहीं छोड़ते हैं। तंबाकू के सेवन से सभी तरह के जैसे लंग्स, मुंह, गला और पेट का कैंसर, बॉडी पेन, पैरों में गैंगरीन, ब्रेन अटैक, नपुंसकता, जबड़ों में जकड़न, दमा और हर्ट से संबंधित प्रॉब्लम हो सकते हैं। बॉडी का नर्वस सिस्टम भी प्रभावित होता है। समय रहते अलर्ट होने की जरूरत है।

योग से दूर होगा व्यसन

तंबाकू छोड़ने के लिए सबसे पहले तो दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है। इसके बाद पेय पदार्थो का अधिक से अधिक सेवन भी आपको तंबाकू और गुटखा के लत को छोड़ने के लिए लाभदायक है। शराब, कॉपी और मीठा चीजों का भी अत्यधिक सेवन दांतों के लिए हानिकारक है। तंबाकू और अन्य व्यसन को त्यागने के लिए योगा और व्यायाम करें।

डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डेंटिस्ट

यहां लगा कैंप

विजय वर्गीय कांप्लेक्स- एचबी रोड, कोकर

-प्रेमसंस होंडा शोरूम- हरमू, बायपास

-कॉस्मिक बजाज - पिस्का मोड़

-स्वास्तिक टीवीएस सर्विस सेंटर- कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया

-होंडा सर्विस सेंटर- कोकर, इंडस्ट्रीयल

-ऑटो बाइक- मेन रोड