RANCHI: रांची आसपास एरियाज की लड़कियों को मानव तस्कर के दलालों द्वारा सरकारी नौकरी का लालच देकर लापता किया जा रहा है। इनके लापता होने की सूचना पुलिस को देर से मिल रही है। ऐसे में इन्हें रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है। इसी लालच में फंसी पांच लड़कियों को रांची व खूंटी पुलिस द्वारा गढ़वा से बरामद किया गया है। इन्हें खूंटी के एएचटीयू थाने में रखा गया है। इन्हें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब ले जाने की तैयारी थी। लेकिन, समय रहते पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया।

रखी जा रही थी नजर

सोमवार को आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अड़की थाना के रोकाब गांव में सोमा उर्फ लालू हेंब्रम व सोमवारी मुंडाइन ने दो सहयोगियों की सहायता चार नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर, पैसे और काम दिलाने की लालच देकर बाहर ले जाने वाले थे। सूचना पर एएसटीयू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मानव तस्करों पर न सिर्फ कड़ी नजर रखी जाने लगी बल्कि उन लोगों द्वारा बच्चियों को छिपाए जाने की जगह की तलाश भी की जाने लगी, कई स्थानों पर छापामारी करने के बाद तिरला गांव के सोमवारी मुंडाइन के घर से चार नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसके अलावा उसके घर में छिपाकर रखी गई एक अन्य बालिका को भी बरामद किया गया।

एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी करा लिया जमा

थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, अड़की के बोहांडा पंचायत के रोकाब गांव की चार लड़कियां दो अगस्त से गायब हैं। एक लड़की के भाई मदरू मुंडा द्वारा दलाल सोमा हेम्बरोम और तिरला गांव के सोम्बारी मुंडाईन पर लड़कियों के गायब करने का आरोप लगाया गया है। इधर, तमाड़ प्रखंड के आमलेशा गांव की अमृता कुमारी और प्रतापपुर गांव की दो सगी बहनें आशा कुमारी और लिदिया कुमारी के साथ कई अन्य लड़कियों को भी सरकारी नौकरी का लालच देकर बाहर ले जाया गया है।

युवतियों से जमा कराए क्भ् हजार रुपए

दलाल द्वारा एक लड़की के घरवालों से क्भ् हजार रुपए भी जमा करवाया गया है। लड़कियों का मैट्रिक, इंटर का ओरिजनल सर्टिफिकेट भी लिया गया है। लड़कियां कहां हैं, घर वालों को पता नहीं है। उनके पास बेटी को खोज पाने के लिए रुपए भी नहीं है। घर वाले बड़े परेशान हैं कि उनकी बेटी का क्या होगा।

भाग गए मानव तस्कर

मानव तस्कर पुलिस के आने की भनक पाकर भाग गए। बरामद बच्चियों ने बताया कि उन लोगों को एक रात जंगल में भी छिपाकर रखा गया था। इस संबंध में आदिवासी लड़कियों को देकर बहला-फुसला कर दलाल द्वारा गायब करने का मामला खूटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में दर्ज किया गया है।