रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 103 वां श्री श्याम भंडारा का रंग रंगीला आयोजन किया गया$ फाल्गुन माह में भव्य उत्सव के पहले का यह भव्य भंडारा था। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवं उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान परिवार के संतोष जैन, किरण जैन, विजय जैन, श्रद्धा जैन, विराज जैन व अधिराज जैन भंडारे का प्रसाद मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का गुरुजनों को अर्पित कर झारखंड राज्य के लिए सुख शांति की प्रार्थना की। भोग भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रूच भोग लगाओ बाबा श्यामजी का गायन कर भक्त जनों ने खाटू नरेश से भोग स्वीकार करने की मनोहर की।
भंडारे का महाप्रसाद
भोग लगे हुए प्रसाद को विशाल वृहद भंडारे के प्रसाद में मिश्रित कर उसे महाप्रसाद बनाकर मंदिर में आचार्य को सर्वप्रथम भंडारे का महाप्रसाद खिलाया गया। श्री श्याम भंडारे का समय होते-होते श्री श्याम मंदिर भक्तों से भर गया एवं हरमू रोड में भक्त जनों की कतारें भंडारे के लिए लग गई थी। खाटूनरेश की जय जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ श्री श्याम भंडारे का महाप्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।
केसर भोग इडली का प्रसाद
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व यजमानश्री परिवार के संतोष जैन के परिजनों के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया। लगभग 3300 भक्त जनों ने महाप्रसाद प्राप्त किया$ आज के महाप्रसाद में केसर भोग इडली दाल बड़ा उपमा नारियल चटनी का प्रसाद वितरित किया गया था$ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में कुशल कारीगरों की टीम ने गुरुवार से ही श्री श्याम मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद निर्मित किया$ श्री श्याम भंडारे की 103 श्रृंखला में पहली बार केसर भोग का प्रसाद बनाया गया था$ भंडारा वितरण में लगभग 65 से 'यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया$ इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संतोष जैन, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, किरण प्रदीप राजगढिय़ा, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, रतन जैन, विजय जैन, श्रद्धा जैन, अनिल नारनौली, प्रेम प्रकाश आर्य आदि ने भंडारे के महाप्रसाद वितरण में सहयोग किया$