-वीसी की डिमांड को सरकार की मिली सहमति

-यूनिवर्सिटी कैंपस की पुख्ता होगी सुरक्षा

-मनमाने तरीके से किसी भी एजेंसी को बुलाने पर लगेगी रोक

>RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी में बदलाव आने वाला है। अब तक जहां प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड नजर आते थे, वहीं अब सरकारी होमगार्ड नजर आएंगे। जी हां, आरयू की सुरक्षा की कमान अब होमगार्ड जवानों के हाथ में होगी। इस संबंध में सरकार की ओर से भी सहमति मिल गई है। लेटर वीसी डॉ रमेश पांडेय के पास पहुंच भी गया है।

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हटेंगे

रांची यूनिवर्सिटी से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को अब हटाया जाएगा। जिस कंपनी के गार्ड अभी ड्यूटी कर रहे हैं, उनका समय भी जल्द ही खत्म होने वाला है। जल्द ही रांची यूनिवर्सिटी के मुख्यालय से लेकर मोरहाबादी कैंपस तक की सुरक्षा में झारखंड सरकार के होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। ये हर समय यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात रहेंगे।

सरकार से मिली सहमति

सिक्योरिटी के लिए रांची यूनिवर्सिटी टेंडर निकालता है। लेकिन, इस बार वीसी डॉ। रमेश पांडे ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के लिए झारखंड सरकार से बात की है। उन्होनें होमगार्ड के जवान की डिमांड की थी, जिसे सरकार से भी सहमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि सरकार का संबंधित लेटर उन्हें मिल गया है। जल्द ही प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड हटाए जाएंगे और होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा की जिम्मेवारी मिलेगी।

मनमानी पर लगेगी रोक

इस बदलाव के साथ सालों से चली आ रही प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में रखने की परंपरा भी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा मनमाने तौर पर किसी भी एजेंसी को सिक्योरिटी के लिए बुलाने पर भी रोक लग लगेगी। इसके बाद सुरक्षा भी पुख्ता हो सकेगी।

ब्0 सिक्योरिटी गा‌र्ड्स हैं तैनात

जानकारी के अनुसार, रांची यूनिवर्सिटी से लेकर मोरहाबादी कैंपस तक कुल लगभग ब्0 सिक्योरिटी गा‌र्ड्स तैनात हैं। लेकिन, इनमें से ड्यूटी पर मात्र फ्0 गा‌र्ड्स ही अक्सर नजर आते हैं। होमगार्ड जवानों की तैनाती के बाद इनकी मनमानी पर भी रोक लग जाएगी।

वर्जन

रांची यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी की जिम्मेवारी अब होमगार्ड के जवानों को दी जा रही है। इससे संबंधित सरकार का लेटर भी यूनिवर्सिटी को मिल चुका है।

-डॉ। रमेश पांडे, वीसी, रांची यूनिवर्सिटी