रांची (ब्यूरो) । सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के हिंदी विभाग ने शुक्रवार को हिंदी दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया, जिसका उद्देश्य भाषा को बढ़ावा देना और संरक्षित करना था। स्कूल के जूनियर विंग में एक विशेष सभा आयोजित की गई, जिसमें साक्षी सिंह ने हिंदी दिवस और भाषा के महत्व पर विचारोत्तेजक भाषण दिया। कार्यक्रम में भारत की भाषाई विविधता पर प्रकाश डालते हुए एक समूह गीत, अलग-अलग है भाषा और हिंदी भाषा की यात्रा का परिचय देने वाला एक नुक्कड़ नाटक, हिंदी की आत्मकथा दिखाया गया। कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविताओं का पाठ किया, कार्ड बनाए और भाषा को बढ़ावा देने के लिए नारे लिखे। कार्यक्रम का समापन हिंदी को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के शपथ के साथ हुआ।
स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों से अपनी भाषाई विरासत पर गर्व करने का आग्रह किया।
एमेजॉन ने दिए जॉब्स
एमेजॉन इंडिया ने घोषणा की कि इसके ऑपरेशंस नेटवर्क में 110,000 से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं। ये नौकरियां आगामी त्योहारों के दौरान ग्राहकों की बढती मांग को पूरा करेंगी। इनमें भारत में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई आदि शहरों में दिए जा रहे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर शामिल हैं। एमेजॉन इंडिया द्वारा अपने मौजूदा नेटवर्क में हजारों महिला एसोसिएट्स और लगभग 1900 पीडब्लूडी एसोसिएट्स (दिव्यांगों) की भर्ती की जा चुकी है। एमेजॉन इंडिया द्वारा नए पदों में से ज्यादातर पर भर्ती की जा चुकी है। इस विषय में डॉ। मनसुख मंडाविया, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा, &&भारत में 1.1 लाख से ज्यादा मौसमी रोजगार के अवसर देने की एमेजॉन की घोषणा एक सराहनीय कदम है। इससे त्योहारों पर देश में कार्यबल मजबूत हो सकेगा। यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि कंपनी इन पदों पर बढ़ी संख्या में महिलाओं और दिव्यांगों की भर्ती कर रही है तथा सुरक्षा, हैल्थकेयर एवं एजुकेशनल सपोर्ट द्वारा अपने एसोसिएट्स के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। हम एमेजॉन और अन्य कॉर्पोरेट्स के इन प्रयासों की सराहना करते हैं, जो कर्मचारियों को कल्याण के साथ समावेशी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं।