रांची (ब्यूरो) । छठ पूजा के अवसर पर एचडीएफसी बैंक ने स्वच्छता के लिए एक प्रतिज्ञा अभियान का आयोजन किया। अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस समर्थन के परिणामस्वरूप, बैंक के कर्मचारी, रांची नगर निगम और नगर निगम के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर साफ-सुथरे और हरित स्वच्छता के लिए विभिन्न छठ घाटों की सफाई की और स्वच्छता के लिए संगठित हस्ताक्षर अभियान चलाया। झारखंड सर्किल के सर्किल हेड कुमार अभिषेक ने इस समर्थन और सहयोग को बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता ही हमारे समुदाय की नींव है।

आगे बढ़ने का संकल्प

उन्होंने कहा कि इस समर्थन के साथ हम सभी एक सुंदर, स्वस्थ और हरित झारखंड की दिशा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प करते हैं। बैंक ने निगमों के साथ मिलकर स्थानीय समुदायों को शिक्षित करने, स्वच्छता में सहयोग करने, और एक स्वच्छ भविष्य की दिशा में साझेदारी करने का संकल्प किया है।