रांची(ब्यूरो)। हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में बुधवार सायंकाल खाटूनरेश को बाबा का प्रियभोग खीर-चूरमा का प्रसाद चढ़ाया गया। श्रीश्याम मित्र मण्डल के उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया ने अपनी धर्मपत्नी अंजू ढांढनिया के साथ ठाकुरजी को भोग अर्पित कर बाबा के दरबार में मत्था टेका। श्रीश्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में श्याम बाबा के प्रिय भोग भजन आवो-आवो भोग लगावो बाबा श्याम जी रुच-रुच भोग लगावो बाबा श्याम जीका उपस्थित भक्तजनों ने गायन कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह की दोनों द्वादशी (बारस) के दिन श्याम बाबा को खीर-चूरमा का भोग अर्पित कर भक्तों को वितरित किया जाता है। श्रीश्याम जयन्ती के दूसरे दिन आज बड़ी द्वादशी का श्याम जगत में विशेष महत्व माना जाता है।
खाटूनरेश को जन्मोत्सव की बधाई
मंदिर की श्रीश्याम रसोई में मंदिर के आचार्यों ने श्रद्धापूर्वक खीर-चूरमा का महाप्रसाद निर्मित किया। भक्तजन श्रृंगार दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। भोग लगे प्रसाद को भक्तो के बीच वितरित किया गया। जय श्री श्याम के जयघोष से भक्तजन एक दूसरे को ठाकुरजी के जन्मोत्सव की बधाई दे रहे थे। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, पंकज गाड़ोदिया, रतन शर्मा, संजय सर्राफ, वेदभूषण पप्पू जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
देव दीपावली कल
हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में देव दीपावली के अवसर पर 15 नवंबर शुक्रवार को प्रात: 9.30 बजे से 31वां श्री शालीग्राम पूजन व श्रीसत्यनारायण कथा का आयोजन होगा। सायंकाल विधुत सज्जा के बीच बड़ी मात्रा में दीपक जलाकर देव दिपावली मनायी जाएगी।
श्रीश्याम भण्डारा 16 को
श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में शनिवार 16 नवंबर को सायं 5 बजे से 133 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन होगा। सुनील-सुनीता सरावगी, अमन-अनीश सरावगी श्रीश्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे।