रांची(ब्यूरो)। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी; थाली भरकर लाई खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी जीमो म्हारा श्याम धणी जी मावे बेटी जाट की हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 29 व श्री श्याम भंडारा का भोग मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को मनोहर करने हेतु उक्त भोग के भजनों के गायन से श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। श्री राजेश शर्मा बुट्टू भोग के समय खाटू नरेश को पंखा डोलाकर भाव विभोर हो रहे थे। इसके बाद भोग प्रसाद श्री भंडारे में मिश्रित कर मंदिर के आचार्यों को प्रसाद रूपी खिलाया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आज का 29 वा श्री श्याम भंडारा की सेवा बाबा श्री श्याम के भक्त श्री राजेश शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्री अविरल शर्मा अपने परिवार के संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। साय 4:30 बजे से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी । श्री श्याम भंडारे के प्रसाद में आज केसरिया खीर, आलू परवल, सब्जी पूरी, तथा गरमा गरम पकौड़ी, का प्रसाद निर्मित किया गया था।
इनका रहा योगदान
श्री राजेश शर्मा ने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे के प्रसाद वितरण का श्रीगणेश किया। भक्तजन हारे के सहारे की जय खाटू नरेश की जय शायमेश्वर महादेव की जय बजरंग बली की जय के जय जयकार कर रहे थे। जय जयकारों से हरमू रोड किशोरगंज गूंज रहा था। श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तजनों से भरा हुआ था। लगभग 3000 से ज्यादा भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया गया । मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्री श्रवण ढानढनिया ,श्री प्रदीप राजगढिय़ा, उप मंत्री श्री अनिल नारनौली, कोषाध्यक्ष श्री पंकज गाड़ोदिया सर्वश्री राजीव मित्तल, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, राजेश चौधरी, पूर्व सांसद अजय मारू , पवन गोयंका, राहुल मारू ,अनुज मोदी, आशीष डालमिया, मनोहर केडिया, अमित सरावगी, मन्दिर के प्रथम आचार्य श्री रत्नाकर शर्मा, आचार्य अनूप दाधीच, कमलेश सावा, मनोज खेतावत, सुभाष मंगल, राजेश कटरूका, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, रोशन खेमका, निखिल नारनौली, प्रदीप मोदी, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, मनीष वर्मा, सुरेंद्र तोषनीवाल, अभिषेक गुप्ता, अमित शर्मा , प्रकाश अग्रवाल, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, रमा सरावगी, कल्पना मारु, नेहा सरावगी, स्वाति सरावगी, स्नेहा पोद्दार, सहित 100 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने श्री श्याम भंडारे की व्यवस्था में अपना सहयोग दिया।
आज खाटू नरेश का महास्नान
पितृपक्ष की अमावस्या के अवसर पर रविवार को प्रात: खाटू नरेश का महा स्नान अनुष्ठान होगा। मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नए वस्त्र बागा पहनाए जाएंगे। देवलीया से आने वाले फूलों से दिव्य भव्य श्रृंगार किया जाएगा। पंच मेवे का भोग लगेगा। बाबा के भक्त श्री राजेश शर्मा परिवार संघ श्रृंगार, वस्त्र, बागा, पंचमेवा, की सेवा निवेदित करेंगे । श्रृंगार आरती प्रात: 8:30 बजे होगी। मंडल के मंत्री श्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों से श्रृंगार आरती में पधारने का निवेदन किया है।