रांची(ब्यूरो)। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर सोमवार को खाटू नरेश के जयकारों से गूंज उठा। मौका था खाटूनरेश के केसर तिलक श्रृंगार का। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ठाकुर जी निरन्तर 15 दिन तक अपने मूल श्यामल रूप में दरबार से दर्शन दे रहे थे। श्री खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परम्परा के अनुसार खाटू एवं हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में एक साथ खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया।

फूल-मालाओं से किया श्रृंगार

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटू नरेश को नवीन पोशाक पहनाया गया। कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब, लाल पीला गेंदा की मोटी-मोटी मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया। हनुमानजी, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालीग्रामजी, गरुडज़ी, प्राचीन देव चित्रों व गुरुजनों की भी सजावट करके पंचमेवा का भोग लगाया गया। मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा की देखरेख में सभी गर्भगृहों का दिव्य अनोखा श्रृंगार किया गया। श्री नारसरिया ने बताया कि इसके पूर्व ठाकुरजी का प्रात:कालीन श्रृंगार अलग से मुरगन फूल व तुलसी दल से करके प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती की गयी।

खाटू नरेश को निहारते रहे भक्त

सायंकालीन सम्पूर्ण रूप से श्रृंगारित गर्भगृहों का पर्दा दर्शन हेतु खोला गया तो उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश की जय-जयकार करके दर्शन किया। भक्तजन खाटू नरेश को निहार रहे थे। अपनी मनोकामना प्रस्तुत कर रहे थे। खाटू नरेश भक्तों को आशीष दे रहे थे। मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, श्रवण ढाढ़ंनिया, स्नेह पौदार, रतन शर्मा, संजय सराफ, अनिल नारनोली सहित बड़ी संख्या भक्तजन उपस्थित थे।

हनुमान चालीसा पाठ आज

हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को सायं 4.30 बजे से 118वां श्री सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। सायं 6.30 बजे श्री हनुमान जी महाराज की विशेष आरती होगी। चना-गुड़, केसरिया पेड़ा, फल आदि प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली हनुमानजी महाराज की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित करेंगे।