रांची (ब्यूरो) । श्रीश्याम मित्र मण्डल, द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को 126 वां श्रीसुन्दरकाण्ड -श्रीहनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मण्डल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने श्रीहनुमान जी महाराज की पावन अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर केशरिया पेड़ा,फल, गुड़, चना का भोग अर्पित किया। मण्डल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि ढोलक -आरगेन -झाझ - कडताल के स्वर के साथ पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा की टीम ने श्रीगणेश वन्दना करके श्रीहनुमान चालीसा पाठ करके श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारंभ किया। संगीतमय सामुहिक पाठ में सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया। महाआरती करके भक्तो के बीच प्रसाद वितरित किया गया.इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, स्नेह पौदार, श्यामसुंदर जोशी, अंकित सिंह, हर्ष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

भक्तों को दर्शन दे रहे

हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में अमावस्या महास्नान जो शुक्रवार को हुआ था। उसके बाद सायंकाल तक अपने श्यामलरुप में भक्तों को दर्शन दे रहे थे। मंगलवार को सायंकाल खाटूनरेश का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। खाटूनरेश को नया पौशाक (बागा) पहनाया गया। मसाज किया गया। मण्डल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में रंग -बिरंगी फूलों की मोटी-मोटी मालाओं से श्री श्याम प्रभु को सजाया गया। लाल गुलाब, रजनीगंधा, सोनिया आरकिड, मुरगन, मोती, गेंदा, सन ऑफ इण्डिया, तुलसीदल व गुलाबी आरकिड के फूलों से श्याम बाबा को सजाकर पंचमेवा का भोग लगाया गया।

श्रृंगारित रुप से सजे श्रीश्याम प्रभु के गर्भगृह का परदा खोलते ही भक्तजन खाटूनरेश के जय -जयकार करने लगे। एक टक खाटूनरेश को निहार रहे थे। गोपाल प्रसाद खेतान, (लड्डू बाबु) के पुत्र अमिताभ - श्वेता खेतान, संदीप - कोमल खेतान ने परिजनों के साथ फूलों के श्रृंगार -नवीन पौशाक व पंचमेवा का सेवा निवेदित कर खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेका। खाटूनरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व गुरुजनों का भी विशेष श्रृंगार किया गया था। श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सभी फूल कोलकाता से मंगाए गये थे।